जड़ीबुटी युक्त हरित माला प्रकृति का श्रेष्ठ उपहार

पेड़़ पौधों समक्ष ओमकार मंत्र जाप सर्व रोग निवारक

रतलाम। राम रहीम नगर रामद्वारा मंदिर स्थित संत श्री बालयोगी तोताराम जी महाराज संत श्री यदुराम जी महाराज संत श्री कुषार्गदास जी महाराज की उपस्थिति में संत श्री स्वामी मधुराम जी महाराज के शुभ जन्मदिवस के अवसर पर जड़ीबूटी युक्त अमृता नीम गिलोय अमर बेल हरित माला से सम्मान पतंजलि योगपीठ हरिद्वार आरोग्य भारती मालवा प्रांत जिला रतलाम प्रमुख विशाल कुमार वर्मा महिला प्रांत प्रमुख डाॅ. निर्मला डांगी डाॅ. मोहन सिंह चौहान द्वारा पुष्पमाला मोतीचूर लड्डू रामायण पाठ पुस्तिका भेंट कर खाचरोद से गोपाल पडियार, गौतमपुरा से सालाग्राम चौधरी, आशीष यादव विकास वर्मा ने आशिर्वाद लिया
प्रकृतिमय योग सद समभाव लिए हराभरा निरोगी हर घर द्वार ईश्वर द्वारा रचित प्रकृति ने चहुओर बहुत कुछ संजोए रखा है । इसके अतिरिक्त कुछ नहीं यही प्रकृति की श्रेष्ठ संरचना जो हमें जीवंत अंकुरण उपहार स्वरूप मिली हैं विषाणु मुक्त शुद्ध वायु औषधीय पेड़ पौधें के रोपण वितरण संरक्षण से ही संभव है भक्तिमय ओमकार मंत्र जाप आरोग्यता सर्व रोग निवारक आत्मबल अनंत शक्तियों को बढाने में सहयोगी हैं ।