रतलाम 25 नवंबर । आज सोमवार को सज्जन मिल रोड स्थित आईटीआई खेल मैदान में बाबू’एस क्रिकेट क्लब वह हलचल ट्रॉफी 2024 के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रथम मैच के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, श्रमिक नेता मधु पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, क्षेत्रीय नेता प्रभु लाल मेघवाल रहे। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों ने अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया तत्पश्चात मैच की शुरुआत हुई । पहला मैच एसएस और अंसारी 11के बीच में खेला गया।अंसारी ने 98 रन बनाए और एस एस 97 रन ही बना सकी। इस तरह अंसारी 11 ने जीत हासिल की।
दूसरे व तीसरे मैच के मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भावना गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता शिल्पा मेहता , गौ रक्षक शीतल चौहान, ज्योति सोनी, अर्चना शर्मा,राखी व्यास, पूजा वोहरा अतिथि रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस तरह दूसरे मैच की शुरुआत हुई। सभी अतिथियों का स्वागत समिति द्वारा किया गया। दूसरा मैच श्री 11 विरुद्ध कोहिनूर 11 के मध्य रहा।इसमें श्री 11 ने 2 रन से जीत हासिल की। तीसरा मैच श्री कृष्णा और फाइनेंस 11 के मध्य रहा। जिसमें श्री कृष्ण ने 5 रन से जीत हासिल की। अंपायरिंग लोकेश प्रजापति, कृष्णा सोनी द्वारा की गई तथा स्कोरर की भूमिका विष्णु की रही।
मंगलवार को दोपहर बाद से होगा क्वार्टर फाइनल इसमें तीन टीम खेलेगी पहला मैच जीआरपी और ब्रदर के बीच होगा दूसरा मैच बाबुस और नई शुरुआत के साथ खेला जाएगा तथा तीसरा मैच पहली और दूसरी टीम में जो जीतेंगे उनके साथ खेला जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक राकेश मिश्रा, प्रतियोगिता सहसंयोजक नीलेश पटेल, अजय शर्मा,प्रिंस बन्ना, योगेंद्र जादौन,रतन को हले, नाना फिरकी,मोहन जाट, रोहित पाल,बाबू बंजारा, राहुल रांका, राजेंद्र सिंह, संजय राव, गोपी मितेश जैन,अमन माहेश्वरी, नितिन संघवी, रवि पंवार,महेश प्रजापत आदि मौजूद रहे। उक्त जानकारी राकेश मिश्रा व नीलेश पटेल ने दी।