झुमरीतिलैया । जैन समाज ने आज माननीय कोडरमा भाजपा विधायक पूर्व मंत्री डॉ निरा यादव जी के लगातार तीसरी बार विधायक बनने पर बधाई दी । चांडक परिसर के पास विजय जुलूस में डॉ निरा यादव जी को पार्षद पिंकी जैन एवं जैन समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी, सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, ललित सेठी, रीता सेठी ने पुष्पगुच्छ माला साफा पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया। पार्षद पिंकी जैन एवं समाज के पदाधिकारी ने उनके जीत पर बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया । इस मौके पर शशि सेठी, सुनील अजमेरा, राजकुमार अजमेरा, नवीन जैन, शैलेश छाबड़ा, मनीष गंगवाल, ममता सेठी, आशा गंगवाल, त्रिशला गंगवाल, विनोद अजमेर, सुनीता सेठी, सीमा सेठी, मनोज जैन, सुशील जैन, संजय जैन, रतन शर्मा इटखोरी आदि लोग मौजूद थे। कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा, नवीन जैन ने जानकारी दी ।