40 किलोग्राम डोडाचूरा सहित बोलेरो वाहन जप्त
रतलाम । जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था जो इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाका व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मागर्दशन मे थाना प्रभारी कालुखेडा के द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये नवेली फंटा भाटखेडा से आरोपी सुनिल पिता पृथ्वीराज पाटिदार उम्र 27 साल निवासी ग्राम सेमिलया को मय बोलेरो वाहन के पकडा तथा तलाशी लेते वाहन मे 40 किलो ग्राम डोडाचुरा भरा हुआ मिला । जिसकी पहचान व तोल की कार्यवाही उपरान्त आरोपी सुनिल पाटिदार से डोडाचुरा व वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । बाद आरोपी सुनिल पाटिदार के विरुद्ध थाना कालुखेडा पर अप क्र 182/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे आरोपी सुनिल पाटिदार से जप्त मादक पदार्थ के संबध मे पुछताछ जारी है । जो आज दिनांक को आरोपी का न्यायालय से पी.आर.लेकर कार्यवाही की जावेगी ।
गिरफ्तारशुदा आरोपी – सुनिल पिता पृथ्वीराज पाटिदार उम्र 27 साल निवासी ग्राम सेमिलया।
जप्तशुदा मश्रुका – (1) डोडाचुरा 40 किग्र किमती 01 लाख रुपये। (2) एक बोलेरो गाडी क्र MP43C7806 किमती 05 लाख रुपये।
सरहानीय भुमिका – निरीक्षक नीलम चौगड़ थाना प्रभारी कालूखेड़ा, सउनि गल सिंह भावेल, सउनि युनुस खान, प्र आर विजय मीणा, प्र आर कृष्णपाल सिंह, आर सांवरिया पाटीदार, आर रोहित दासोरिया, आर हिम्मत सिंह, आर अनिल जाट, आर नरेंद्र डाबी की सराहनीय भूमिका रही।