श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ का मैत्री मिलन समारोह संपन्न

जावरा (निप्र) । श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ का मैत्री मिलन समारोह डॉ सी.एम.मेहता समाजसेवी अशोक लुक्कड़ अभय श्रीमाल सुरेश लुक्कड़ नवाब के विशेष आथीत्यमें संपन्न हुआ। संचालक मंडल की बैठक के बाद उपस्थित सभी सदस्यों ने जीवदया सोसायटी पर जाकर गायों एवं अन्य पशुओं को गुड ‌व चारा खिलाया गया।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में संस्था के ऊर्जावान अध्यक्ष अभय सुराणा के नेतृत्व की सराहना करते हुए संस्था द्वारा हर क्षेत्र में किये जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा कर हर सकारात्मक कार्य में पूर्ण सहयोग देने की बात कही गई ।
डॉक्टर सी.एम मेहता ने आगामी मीटिंग उस्सरवग पार्श्वनाथ तीर्थ मंदसौर पर आयोजित करने की बात कही सदन में करतल ध्वनि से अनुमोदना कर दिसंबर माह में यह मीटिंग आयोजित करने की बात हुई।

इन सदस्यों की मनाई विवाह वर्षगांठ

अशोक- मधु लुक्कड़ सुभाष -शोभा डूंगरवाल, सरदारमल शांता चौरडिया, लोकेंद्र- हेमलता मेहता का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर पहली बार गरबा म्यूजिकल चेयर रेस तीर्थ की अनुमोदना के साथ रखी गई जिसमें उपस्थित सभी पुरुष एवं महिला सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। महिला वर्ग में श्रीमती सुशीला चोरडिंया एवं श्रीमती शोभा डूंगरवाल विजेता रही वहीं पुरुष वर्ग में सुशील मेहता व संजय सुराणा विजेता रहै।

इन्होंने किया स्वागत

प्रारंभ मेंअतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष अभय सुराणा सचिव अनिल चोपड़ा नेमीचंद जैन शेखर नाहर शांतिलाल डांगी सुभाष डूंगरवाल विनोद बरमेचा आदि ने किया।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति प्रकाशचंद्र संघवी, कनकमल चोरड़िया, दिलीप चंडालिया विजय लक्कड़ अशोक झामर नरेंद्र संघवी सुभाष चंद्र तलेरा प्रकाश पामेचा पारस छाजेड़ अशोक रांका अनिल धारीवाल संजय सुराणा प्रदीप सिसोदिया दिलीप पारेख हेमंत जैन ऋषभ छाजेड़ आदि सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव अनिल चोपड़ा ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रथम उपाध्यक्ष पुखराज पटवा ने माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *