संयुक्त रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना मेला 4 दिसम्बर को

रतलाम 27 नवंबर 2024। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, भोपाल सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में 4 दिसम्बर को युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं गुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेले का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी एवं प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ने बताया कि संयुक्त रूप से आयोजित मेलें में प्रतिष्ठान इप्का लेबोरेटरीज लि., जी. आर. इण्ड, भारतीय जीवन बीमा निगम, रतलाम पैरामेडिकल रिसर्च सोसायटी, जियों इन्फोकॉम, शक्ति टीवीएस, सुगंध ऑटोगोटिव, संतोष इंटरप्राईजेस एवं रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान क्वीस कॉर्प. लि., पीथमपुर, स्काई इंटरप्राईजेरा, इन्दौर, नवभारत फर्टीलाईर्स, इन्दौर, फिनो पेमेंट बैंक, मंदसौर द्वारा अप्रेंटिसशिप, मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना व प्लेसमेंट के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमे आई.टी.आई के विभिन्न व्यवसायों एवं 10 वी व 12 वीं तथा स्नातक के रिक्त पदों के विरुद्ध कंपनियों द्वारा चयन किया जाएगा। मेले में कंपनियों द्वारा महिला, पुरुष दोनों उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा एवं अप्रेंटिसशिप तथा मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना में प्रशिक्षण के दौरान नियमानुसार स्टायपेंड भी दिया जावेगा।
मेलें में स्वरोजगार हेतु ऋण से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण के चेक भी प्रदान किये जावेंगे तथा मेले में सम्मिलित आवेदकों को शासन द्वारा चयनित काउंसलर के द्वारा अप्रेंटिसशिप, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना एवं स्वरोजगार के संबंध में जानकारी भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक आवेदक 4 दिसम्बर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम पर उपस्थित होकर आयोजन का लाभ ले सकते है। आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आई. टी. आई. परिसर में प्रातः 10 बजे उपस्थित हो। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शतों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। मेले में प्रतिभागित्ता हेतु आवेदकों को कोई मार्ग व्यय नही दिया जावेगा।