मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहनों के खातों में सहायता राशि अंतरित की

रतलाम 12 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत बहनों के बैंक खातों में सहायता राशि अंतरित की। इस अवसर पर रतलाम जिले की 2 लाख 54 हजार से अधिक बहनों को कुल 30 करोड़ 92 लाख 62 हजार रुपए सहायता राशि का लाभ प्राप्त हुआ। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों को माह दिसंबर 2024 की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैरपीएम उज्जवला योजना श्रेणी की लाडली बहन हितग्राहियों के बैंक खातों में भी सिंगल क्लिक से सहायता अनुदान राशि अंतरित की गई।
कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या तथा महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारी एवं हितग्राही महिलाएं उपस्थित थी। इस अवसर पर हल्दी कुमकुम का आयोजन भी हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *