पीड़ित परिवार ने भी जताई कृतज्ञता
रतलाम, 12 जनवरी। पीएंडटी कॉलोनी में बीते दिनों ई-बाईक चार्जिंग के दौरान हुए हादसे में पीड़ित परिवार को शासन की ओर से तत्काल आर्थिक सहायता मिलने पर भाजपा के अंबेडकर मंडल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप के प्रति आभार जताया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि उनके द्वारा घटना के संबंध में मंत्री श्री काश्यप को अवगत कराया था। इस पर उनके द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रशासन को प्रकरण बनाकर राहत राशि हेतु निर्देशित किया था। जिसके बाद प्रशासन ने प्रकरण तैयार कर कलेक्टर के माध्यम से मृतक बालिका के परिजन को 4 लाख एवं घटना में घायल भागवत मौरे को 1 लाख, कुल 5 लाख रूपए के चेक पीड़ित परिवार को दिलवाए।
मंत्री श्री काश्यप की तत्परता से पीड़ित परिवार को मिले संबल को लेकर अंबेडकर मंडल एवं पीड़ित परिवार ने मंत्री श्री काश्यप के प्रति कृतज्ञता जताई है। मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि पीएंडटी कॉलोनी निवासी भागवत मौरे के निवास पर 4 जनवरी को ई-बाईक चार्जिंग के दौरान हादसा हुआ था, जिसमें एक 12 वर्षीय बालिका की मृत्यु हो गई थी। साथ ही परिवार के अन्य सदस्य बूरी तरह से जख्मी हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री श्री काश्यप के निर्देश पर अंबेडकर मंडल द्वारा परिवार को त्वरित सहायता प्रदान की गई थी और परिवार को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया था। दुख की इस घड़ी में मंत्री श्री काश्यप के प्रयासों से तत्काल शासन की ओर से मिली अर्थिक सहायता को लेकर पीड़ित परिवार के साथ मंडल उनका आभार व्यक्त करता है।