रतलाम । दिनांक 27.11.2024 को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से.) के दिशा निर्देशन में उपपुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय व हमराह सउनि.राधेसिह डावर, का.सउनि.सर्वेश दिवेदी, प्रआर.559 सुबेदार सिह, आर.1045 शिव कुमार, म.आर.18 शशि, सै.1102 विजय गोमे, दिनांक.27.11.2024 को रतलाम यातायात व जावरा यातायात द्वारा यातायात जागरुकता के तहत रैली व कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे श्री चेतन्य टेक्नो स्कुल के 200 बालक/बालिका द्वारा रेली निकाली गई व जावरा मे भी जिनीयस पब्लिक स्कुल के 70 बालक/बालिका द्वारा यातायात जागरुकता के तहत रैली व कार्यक्रम का आयोजन किया गया रैली लोकेन्द्र टाँकिज, न्युरोड, दो बत्ती, घोडा चौराहा, तक निकाली गई जिसमे स्कुली बच्चो द्वारा विभिन्न स्लोगन लिखी हुयी तख्तीया लेकर चल रहे थे तख्तीयों पर हेल्मेट लगाना जीवन बचाना, दो पहिया पर तीन सवारी न बैठना, सीट बेल्ट लगाये जीवन बचाये, ट्राफीक नियमो का पालन करे, सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा, आदि स्लोगन की तख्तीयां स्कुली बालक/बालीका लेकर चल रहे थे रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया रैली मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) द्वारा बच्चो को यातायात के नियमो के बारे मे बताया गया रैली का समापन नुक्कड नाटक के माध्यम से किया गया ।