शिविर में 203 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

रतलाम 28 नवंबर 2024/ संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राजेश बाथम के मार्गदर्शन में गुरूवार को आयुष ग्राम प्रीतमनगर द्वारा ग्राम रामनगर में शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर 203 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच की गई। आयुर्वेद औषधीय महत्व के पोधो की जानकारी दी गई ओषधीय पौधे, आहार – विहार ऋतुचर्या संबंधित पेम्पलेट वितरित किए गए। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी नीतू कटारा, सामुदायिक आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितसिंह बामनिया, कम्पाउन्डर कैलाश गोदार, दवासाज राकेश निनामा, योग प्रशिक्षक जीवन पंवार, योग सहायक पिंकी परिहार आदि ने सेवाए दी। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि के चित्र पर मालयार्पण कर की गई। अतिथियों में सरपंच प्रतिनिधि शांतीलाल सिसोदिया, पंच एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *