- महापौर प्रहलाद पटेल ने स्थल का किया निरीक्षण
- वाहनों की पार्किंग हेतु मार्किंग करने के दिये निर्देश
रतलाम 28 नवम्बर । शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये जाने हेतु शहर में पार्किंग हेतु चिन्हित किये गये स्थलों पार्किंग प्रारंभ किये जाने के तहत महापौर प्रहलाद पटेल ने कॉलेज रोड का निरीक्षण कर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के गेट से जिला चिकित्सालय के सामने तक वाहन पार्किंग हेतु मार्किंग किये जाने के निर्देश संबंधित को दिये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये जाने हेतु पेड पार्किंग आवश्यक हो गया है इस हेतु कॉलेज रोड, लाड़ली लक्ष्मी पथ (लोकेन्द्र भवन रोड) स्टेडियम मार्केट, काषीनाथ का नोहरा व देवीसिंह की गली का चयन किया गया है। चयन किये गये स्थलों में से सर्वप्रथम कॉलेज रोड पर पेड पार्किंग की व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी। चार पहिया व दुपहिया वाहनों की पार्किंग हेतु सफेद पट्टी की मार्किंग की जायेगी जिसके अन्दर नागरिक अपने वाहनों को व्यवस्थित रूप से पार्क कर सकेगें।