जावरा (अभय सुराणा) । प.पु. गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्र सूरीश्वर जी म.सा. की पावनकारी निश्रा में जावरा के समरथमल राजेश लोढ़ा परिवार द्वारा फरवरी माह में 5 दिवसीय क्रियोद्धार पुण्य भूमि जावरा से श्री नागेश्वर तीर्थ का पैदल यात्रा संघ ( छहरि पालित संघ) का निकाला जावेगा। पैदल संघ में प्रवेश हेतु आवेदन फार्म का विमोचन आज 29/11/2024 को श्री लोढ़ा परिवार के निवास पर किया गया। विमोचन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्टी बाबुलाल खेमसरा, श्री राजेन्द्र सूरी जैन दादावाड़ी के मंत्री श्री महेंद्र गोखरू, ट्रस्टी अशोक कोठारी, सरदार लोढ़ा, जितेंद्र संचेती, श्रीसंघ अध्यक्ष अशोक लुक्कड़,कोषाध्यक्ष विनोद वरमेचा, उपाध्यक्ष अभय चोपड़ा, चौपाटी मंदिर के ट्रस्टी कमल नाहटा समाजसेवी अनिल पोखरना के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर समरथ लोढ़ा, राजेश लोढ़ा, अंशुल चत्तर,मोतीलाल चपडोद, संदीप श्रीमाल, राजेन्द्र संचेती, दीपकराज चंडालिया,अजय सकलेचा, अशोक धोका, पारस लोढ़ा, संजय डाँगी,श्री संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल चोपड़ा,आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अजित चत्तर ने किया।
उक्त जानकारी व्यवस्था समिति प्रमुख भूपेंद्र रुणवाल द्वारा देते हुवे समस्त श्रद्धालु महानुभाव से पैदल यात्रा संघ में भाग लेने का अनुरोध किया है ।