गीतकार श्री भटनागर 1 दिसंबर को दुरदर्शन पर

रतलाम । वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार श्री हरिशंकर भटनागर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहित्यिक संस्था अनुभूति) दिनांक 1/12/2024 रविवार को दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य दुरदर्शन भोपाल केन्द्र पर अपने सुमधुर गीत प्रस्तुत करेंगे ।
उक्त जानकारी अनुभूति संस्था के संरक्षक दिनेश जैन, अध्यक्ष डॉ. मोहन परमार, पूर्व सचिव रामचन्द्र गेहलोत, सचिव मुकेश सोनी ने देते हुए बताया कि श्री भटनागर के साथ ही म.प्र. के रचनाकार प्रभातकुमार कटारे (सागर), प्रेम प्रकाश चौबे (कुरवाई विदिशा), मनीष श्रीवास्तव बादल, एवं कांति श्रीवास्तव (भोपाल), अनिरूद्ध सेंगर (गुना), महेश भट्ट (ग्वालियर) अपने गीत, हास्य व्यंग्य, दोहे कविता प्रस्तुत करेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन दुरदर्शन की उदघोषिका एवं कवियत्री सुनिता पटेल करेगी । अनुभूति के पदाधिकारियों ने साहित्यकारों एवं प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों से दुरदर्शन कार्यक्रम देखने व सुनने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *