नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत अमृत 2.0 का कार्य समय पर पूर्ण करें-महापौर प्रहलाद पटेल

  • अवैध नल कनेक्शनों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाये
  • जलप्रदाय विभाग की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

रतलाम 29 नवम्बर । नगर के प्रत्येक नागरिक को धोलावाड़ का मीठा जल सुविधा पूर्वक उपलब्ध कराये जाने हेतु अमृत 2.0 के तहत बिछाई जा रही नवीन पेयजल पाईल पाईन कार्य की समीक्षा महापौर प्रहलाद पटेल ने कर कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधितों को दिये ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि अमृत 2.0 के तहत इन्द्रा नगर, जावरा रोड, षास्त्री नगर, डोंगरे नगर, काटजू नगर, रेल नगर, शांति निकेतन, सुभाष नगर, देवरा देव नारायण नगर, बाईजी का वास, शनि मंदिर आदि क्षेत्रों में बिछाई जा रही नवीन पेयजल पाईप लाईन बिछाये जाने का कार्य नगर निगम व ठेकेदार आपसी सामांजस्य के साथ करें साथ ही कार्य में तेजी लाई जावें ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होने निगम अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाये।
बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि नवीन पाईप लाईन बिछाये जाने के दौरान ऐसे नल कनेक्शन जिनकी जलकर की राशि बकाया है उसे वसूल किया जाये बकाया राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन को नहीं जोड़ा जाये साथ ही ऐसे नल कनेक्शन जिनकी जलकर की डायरी नहीं होकर अवैध है उन्हे नहीं जोड़ा जाये। यदि किसी घर में अवैध नल कनेक्शन पाया जाता है तो निगम अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का उल्लंघन करने से बचें और सरकारी योजनाओं का सही तरीके से लाभ उठाएं। अवैध कनेक्शनों को समाप्त कर, रतलाम में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।
आयोजित बैठक में महापौर परिषद सदस्य धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, पार्षद परमानन्द योगी, योगेश पापटवाल, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, संजय कसेरा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री जलप्रदाय राहूल जाखड़, प्रभारी सहायक यंत्री सुहास पंडित, उपयंत्री बी.एल. चौधरी, ब्रजेश कुशवाह, पीडीएमसी से सुरेन्द्र कुर्मी, एनपी पटेल एण्ड कम्पनी का स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *