त्रिवेणी मेले में आयोजित होंगे उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • खेल भावना को बढ़ावा देने हेतु आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता
  • सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न

रतलाम 29 नवम्बर । नगर निगम द्वारा 21 से 31 दिसम्बर तक त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित किये जाने वाले ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के सफल आयोजन हेतु महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम सामान्य प्रशासन सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
आयोजित बैठक में समिति द्वारा मेले में प्रतिदिन रात्री में नागरिकों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु निगम के सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय आर्केस्ट्रा, स्थानीय भजन संध्या, लोक नृत्य, सिंगिंग नाईट, राजस्थानी लोक गीत-नृत्य, जूनियर फिल्म स्टार नाईट, कवि सम्मेलन, रामलीला व तेजाजी की कथा आयोजित कराये जाने की अनुशंसा की गई।
इसके अलावा खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले में कुश्ती, कबड्डी, शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग), मलखंभ, खो-खो आदि खेल प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने की अनुशंसा बैठक में की गई।
बैठक में समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास के अलावा समिति सदस्य परमानन्दयोगी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती मनीषा चौहान, श्रीमती कविता महावर, समिति सचिव गोपाल झालीवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *