रतलाम 29 नवंबर 2024। रतलाम के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आगामी 4 दिसंबर को एक बृहद आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रोजगार मेला स्वरोजगार मिला प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मिला प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मेले का संयुक्त रूप से आयोजन किया जाएगा।
आईटीआई प्राचार्य श्री यू पी अहिरवार ने बताया कि उक्त संयुक्त आयोजन में रतलाम की इप्का लैबोरेट्रीज जी आर इंडस्ट्रीज, भारतीय जीवन बीमा निगम, पैरामेडिकल रिसर्च सोसायटी, जिओ इन्फोकॉम, शक्ति टीवीएस, सुगंध आटोमोटिव संतोष एंटरप्राइजेज रतलाम से बाहर के क्विज कॉर्प लिमिटेड पीथमपुर स्काई एंटरप्राइजेज इंदौर, नवभारत फर्टिलाइजर्स इंदौर, फिनो पेमेंट्स बैंक मंदसौर द्वारा अप्रेंटिसशिप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना तथा प्लेसमेंट के रिक्त पदों पर भरती की जाएगी जिसमें आईटीआई के विभिन्न व्यवसायों तथा दसवीं 12वीं स्नातक उत्तीर्ण युवाओं को रिक्त पदों के विरुद्ध कंपनियों द्वारा भर्ती किया जाएगा।
मेले में कंपनियों द्वारा महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप तथा मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना में प्रशिक्षण के दौरान नियमानुसार स्टाइ फंड भी दिया जाएगा। मेले में स्वरोजगार हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में स्वीकृत ऋण के चेक भी प्रदान किए जाएंगे। आवेदकों को शासन द्वारा चयनित काउंसलर द्वारा योजनाओं एवं स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इच्छुक आवेदक आगामी चार दिसंबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में आयोजन का लाभ ले सकते हैं। आयोजन दिवस पर अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा के साथ शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित हो जावे कंपनियों द्वारा भर्ती अपनी शर्त पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। आवेदकों को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।