जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न
रतलाम 29 नवंबर 2024। रतलाम जिले में कुष्ठ रोगी जांच खोज अभियान का आयोजन 2 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देशित किया कि विभिन्न विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने विशेष रूप से झुग्गी बस्ती एवं खानाबदोश लोगों की कुष्ठ रोग संबंधी जांच पर फोकस करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग हो सके। लोगों को समय पर उपचार मिल सके।
बैठक में डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि आगामी 2 दिसंबर से आयोजित होने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान के लिए प्रदेश के 21 जिलों में से संवेदनशील होने के आधार पर रतलाम जिला भी चयनित किया गया है। अभियान के आयोजन के दौरान एक आशा कार्यकर्ता और एक पुरुष स्वयंसेवी द्वारा घर घर जाकर दस्तक दी जाएगी और लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी जाकर नए रोगी खोजे जाएंगे। नए संभावित रोगी मिलने पर उनका तत्काल उपचार प्रारंभ किया जाए।
विभाग का प्रयास मरीजों की शीघ्र पहचान कर शीघ्र उपचार किया जाना है, ताकि किसी भी प्रकार की विकृति ना आ सके। चमड़ी के रंग से हल्का दाग या धब्बा जिसमें सुन्नपन हो अर्थात ठंडा या गर्म मालूम नहीं होता हो, तंत्रिकाओं में सूजन, गांठे, चेहरे पर तेलिया तामिया चमक आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हैं। चमड़ी पर इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर इसकी जांच तत्काल नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर करनी चाहिए कुष्ठ रोग पूरी तरह साध्य है, समय पर इसकी पहचान होने पर इसका निशुल्क उपचार हो जाता है और यह पूरी तरह ठीक हो जाता है। इसका उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। बैठक में विभिन्न विभाग प्रमुख, स्काउट एवं गाईडस, एन सी सी, आई एम ए के प्रतिनिधि, डीन मेडिकल कॉलेज रतलाम विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, बी ई ई, बीसीएम, बी पी एम, आरबीएस के चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।