रतलाम जिले में राजस्व महा अभियान 3.0 : नामांतरण के 1259 प्रकरणों का निराकरण किया गया

रतलाम । राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी राजस्व महा अभियान 3.0 का सफल क्रियान्वयन कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में किया जा रहा है।
राजस्व महा अभियान 3.0 में नामांतरण के निर्धारित लक्ष्य 2650 के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 1259 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। अभियान में बंटवारा के 262 के लक्ष्य के विरुद्ध 157 प्रकरण निराकृत किए गए हैं। अभिलेख दुरुस्ती 56 के लक्ष्य के विरुद्ध 55 अभिलेखों की दुरुस्ती की गई है। सीमांकन के 38 के लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत प्रकरण निराकरण कर दिए गए हैं। अभियान में परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन भी किया जा रहा है, इसमें 46 के लक्ष्य के विरुद्ध 20 रास्तों को चिन्हित कर दिया गया है। अभियान में नक्शा तरमीम के निर्धारित लक्ष्य 118487 के विरुद्ध 725 का निराकरण किया गया है। आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग की जा रही है, निर्धारित लक्ष्य 314047 के लक्ष्य के विरुद्ध 2411 तथा फार्मर रजिस्ट्री में 190027 के लक्ष्य के विरुद्ध 9254 की उपलब्धि अर्जित की गई है। पीएम किसान सैचुरेशन ई-केवाईसी के अंतर्गत लक्ष्य 10793 रखा गया है। स्वामित्व योजना के अंतर्गत 664 के लक्ष्य के विरुद्ध 636 की उपलब्धि अर्जित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *