नीमवाला उपाश्रय में पुण्य सम्राट जन्मोत्सव मनाया गया

रतलाम । सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्री संघ की पाट परम्परा के देदीप्यमान दिवाकर,युग प्रभावक, लोकसंत, पुण्य सम्राट, आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयन्त सेन सूरिश्वर जी म.सा. का 89 वां जन्मोत्सव नीमवाला उपाश्रय मे विभिन्न धार्मिक आयोजनो के साथ मनाया गया। त्रिस्तुतिक श्रीसंघ एवं अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद परिवार के संयुक्त आयोजन में दिनांक 29 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे गोशाला में गौसेवा की गई उसके पश्चात नीमवाला उपाश्रय में सामूहिक जाप एवं गुरु गुण इक्कीसा, गुरूगुणानुवाद, आरती की गई उसके बाद नवकारसी और अपना घर आश्रम पर जाकर वहां पर निराश्रित जनों का पूरे दिन का भोजन, साथ मोजे और टोपो का वितरण किया गया। गुरुदेव के गुणों के गुणगान के लिए गुरू गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ ।
परिषद द्वारा आयोजित इस सभा मे श्री संघ उपाध्यक्ष सतीश जी खेड़ा वाला, राष्ट्रीय मंत्री नवयुवक परिषद राजकमल जी दुग्गड, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण परिषद अभयजी बरबोटा, म.प.उपाध्यक्ष विनयजी सुराणा,निर्मल जी कटारिया, अभय जी सकलेचा,सचिन लुणावत,सुनील जी गांधी, नवयुवक परिषद अध्यक्ष दीपक खेड़ावला, पंकज खेड़वाला, निलेश लोढ़ा, प्रो. विजय जी जैन, सतीश जी चोरड़िया, नरेंद्र जी बामनिया, नितेश तलेरा,विपिन भंडारी,सौरभ मेहता,अंकित बामनिया, राजेश गांधी,महिला परिषद की अध्यक्ष रीना जी आंचलिया,माया जी लुणावत, चंदा जी चोरड़िया, तरुण परिषद के अध्यक्ष सक्षम मोदी एवं समाजजनों की उपस्थिति में गुरुदेव के अनुपम संयम ओर प्रभावी जीवन का स्मरण करते हुए उनके धर्म, समाज एवं परिषद के लिए किये गए कार्यों का विश्लेषण करते हुए सभी को उनके सिद्धान्तों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया एवं इस कार्यक्रम के सहयोगी श्री सुनील जी राजेशजी ,रितेश जी गांधी परिवार,एक गुरु भक्त परिवार एवं जीवन लाल जी हिमांशु मुरार परिवार ने लाभ लिया । संचालन प्रवीण जी संघवी ने किया आभार परिषद सचिव सन्नी पोरवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *