पिपलौदा (प्रफुल जैन) । पुण्य सम्राट श्री जयंतसेन सूरीश्वर जी म.सा. के जन्मोत्सव पर सकल जैन श्री संघ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजो को फलाहार का वितरण किया साथ ही चाचरी मोठीया स्थित गोशाला पहुँचकर गोसेवा कर गोशाला संचालक का सम्मान किया। श्री आदिनाथ जैन मंदिर में लाभार्थी रानी नितेश सुराणा परिवार के सहयोग से महिला मण्डल द्वारा जाप का आयोजन किया गया वही लाभार्थी मधुबाला नरेंद्र बोहरा परिवार के सहयोग से महिला मण्डल ने गुरु महाराज की पूजा पढ़ाई। शाम को श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम स्थित गुरु मंदिर पर पुण्य सम्राट की महा आरती कर प्रभावना का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री संघ उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, कैलाश नांदेचा, वाटिका उपाध्यक्ष महेश बोहरा, मुकेश मोगरा, संजय नांदेचा, महेश कोठारी, विशाल धींग, ऋषभ धींग, अमित जैन, नवयुवक परिषद पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन, सुधीर बोहरा, जितेंद्र बाबेल, अभिषेक जैन, विपिन नांदेचा, प्रिंस जैन, दिव्यांश जैन, सभ्य, हर्ष, पुलकित, समकित, उषभ आदि श्री संघ, वाटिका ट्रस्ट, नवयुवक, तरुण परिषद उपस्थित थे।