रतलाम 30 नवम्बर । अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने की मुहिम के तहत नगर निगम द्वारा बाजना बस स्टैण्ड, लक्कड़पीठा, चांदनी चौक आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने के साथ ही 6 अतिक्रमणकर्ताओं पर जुर्माना भी किया गया।
अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत तहत स्पॉट फाईन टीम द्वारा अतिक्रमणकर्ता राज आर्ट गैलेरी पर 2000, युसूफ कादरी व ओसिया स्टील पर 1000-1000, राजश्री व जगदीश मंत्री पर 500-500 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में अतिक्रमण व कचरा तथा गंदगी ना करने की समझाईश दी।
इस अवसर पर दल प्रभारी राजेंद्र सिंह पवार के अलावा पवन सोलंकी, ऋषि पांडे, राकेश शर्मा, कृष्णा बैरागी, यातायात प्रभारी व उनकी टीम उपस्थित थी।