नगर पालिका में जवाबदार क्यों मूकदर्शक बने हैं ?
जावरा (अभय सुराणा) । ओवर ब्रिज बना फाटक से जनता को छुटकारा मिला किंतु जनता और ज्यादा परेशान हो गई क्योंकि शहर से आते समय ब्रिज चढ़ने के पहले जो दुर्दशा रोड कम गड्ढे ज्यादा एम.पी. बी. रोड की हो रही है वह किसी से छुपी नहीं है वरिष्ठ महासंघ के अध्यक्ष अभय सुराणा, सचिव अनिल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष नगीन सकलेचा, आनंदीलाल संघवी, शैतानमल जैन, अभय भंडारी, वीरेंद्र रांका, शांतिलाल रुनवाल, सुरेश रुनवाल आदि सदस्यों ने नगर पालिका में बैठे जवाबदार पदाधिकारीयों एवं अधिकारियों से मांग की की वह ज्वलंत समस्या का निराकरण जनहित में अति शीघ्र करें। जनता को दिखावे के नाम पर गढ़ों की धूल साफ कर बैरिकेट लगाना लेकिन डामरीकरण नहीं करना समझ से परे है ।अगर नगर पालिका द्वारा शीघ्र कार्य को प्रारंभ नहीं किया जाता है तो जनहित के इस मुद्दे को लेकर आगे उचित कदम उठाया जाएगा। क्योंकि धूल से आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से करना अति आवश्यक है।