राज्य स्तरीय (स्किल एक्सपों) कौशल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने भाग लिया

रतलाम 01 दिसम्बर 2024 । स्टार्स प्रोजेक्ट अंतर्गत राज्य स्तरीय (स्किल एक्सपों) कौशल प्रदर्शनी 2024 का आयोजन शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.वि. भोपाल में 22 नवम्बर को किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर ने बताया कि राज्य स्तरीय स्किल एक्सपों कौशल प्रदर्शनी-2024 में रतलाम जिले के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के संपूर्ण 52 जिलों के जिला स्तर पर वर्किंग, नॉनवर्किंग मॉडल में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल का प्रदर्शन किया।
डी.वी.सी. श्री योगेश पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला स्तरीय स्किल एक्सपों में प्रथम स्थान प्राप्त शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. जावरा की छात्रा जानवी सुमन कक्षा 11वीं, ट्रेड कृषि एवं द्वितीय स्थान प्राप्त शा.उ.मा.वि. खारवांकलाँ के छात्र गोविंद यादव कक्षा 12वीं, ट्रेड-कृषि ने राज्य स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन एवं वर्णन किया। राज्य स्तर पर प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं शुभारंभ आयुक्त लो.शि.स. म.प्र. भोपाल श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं अपर संचालक श्री आर.एस. तोमर, पंडित सुंदरलाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान के डॉ. श्री विपिन कुमार जैन ने किया।
प्रदर्शनी में अतिथियों एवं निर्णायकों द्वारा अवलोकन में रतलाम जिले की विशेष प्रशंसा की गई। शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. जावरा की छात्रा जानवी सुमन ने बहुत बढ़िया संभाषण प्रस्तुत किया। श्री योगेश पाल के नेतृत्व एवं निर्देशन में, शा.उ.मा.वि. सुखेड़ा की व्यावसायिक शिक्षिका सुश्री पुजा राहंगड़ाले के साथ जिले के विद्यार्थियों ने प्रतिनिधित्व किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर, सहायक संचालक श्री राहुल मण्डलोई, ए.डी.पी.सी. श्री अशोक लोढ़ा, ए.पी.सी. श्री सी.एल. सालित्रा, श्री रोहित शर्मा, सुश्री अंजली पण्ड्या, सुश्री जया जैन, श्री पुरुषोत्तम रायकवार ने सभी को एवं दोनो विद्यालयों के प्राचार्यों सर्वश्री राजेन्द्र कुमार बोस, श्रीमती लीना परमार एवं वोकेशनल ट्रेनर्स श्री पवन अटोलिया, सुश्री दिपीका माँझी को बधाईयाँ दी है। राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के कारण जिले की टीम आगामी माह में पाँच दिवसीय नेशनल स्किल एक्सपोजर में किसी अन्य राज्य के औद्योगिक संस्थानों के भ्रमण पर जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *