रतलाम, 01 दिसंबर । संगठन पर्व 2024 में भारतीय जनता पार्टी की जिला निर्वाचन कार्यशाला 02 दिसंबर को दोपहर 01ः30 बजे रंगोली सभागार में आयोजित होगी। इसमें प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं उज्जैन संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डे, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी मार्गदर्शन देंगे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि संगठन पर्व में बूथ समितियों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण हो चूकी है। संगठन चुनाव के आगामी चरणों को लेकर जिला कार्यशाला हो रही है। इसमें जिला पदाधिकारी, मंडल निर्वाचन टोली एवं सदस्यता टोली आदि शामिल होंगे।