श्री मोहनखेड़ा तीर्थ (धार) । आईजा का राष्ट्रीय अधिवेशन 9 एवं 10 जनवरी 2025 को जैन तीर्थ मांडव में आयोजित होगा आयोजन की तैयारी एवं संपूर्ण रूपरेखा के संबंध में रविवार को श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश पदाधिकारी एवं विभिन्न जिलों से आए कार्यकारिणी सदस्य ने अपने विचार एवं सुझाव प्रकट किय सभी ने एक स्वर में अधिवेशन को सफल बनाने के लिए एक जुट होकर तन मन से कार्य करने की बात कही संपूर्ण अधिवेशन को कैसे सफल बनाया जाए इसके लिए समितियां का गठन कर सभी को जिम्मेदारी दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना ने कहा कि हम सभी समाज हित में संगठित होकर अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे मांडव में होने वाला राष्ट्रीय अधिवेशन मध्य प्रदेश में नया इतिहास रचेगा। प्रदेश महामंत्री दीपक दुग्गड ने सभी को मिलजुल कर राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्य कर सफल बनाने का आग्रह किया । बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष कमलेश जैन दाइजी थांदला ने आयोजन की तैयारी को लेकर जानकारी दी उन्होंने कहा कि 9 जनवरी को मोहनखेड़ा तीर्थ पर एकत्रित होकर सदस्यों को भोपावर तीर्थ अमझेरा पारसनाथ तीर्थ धार तीर्थ की यात्रा करते हुए बस के माध्यम से मांडव ले जाने की बात कही इस पच तीर्थ यात्रा का लाभ उनके द्वारा लिया गया जिसकी सभी सदस्य ने अनुमोदन की समकित तलेरा थांदला ने मांडव में आयोजित अधिवेशन के कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी l बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जी जैन,पंकज जैन धार, प्रकाश जैन टांडा, पंकज जैन नवनीत जैन धर ,कपिल पारीक मांडव ,अशोक जैन उमरबन, अजय जैन, दीपक जैन, सुनील बाफना, धर्मेंद्र भंडारी, अक्षय भंडारी राजगढ़, अमित बोबडा थांदला प्रमोद जैन खरगोन शुभम गादिया टांडा आशीष जैन इंदौर ने अधिवेशन की तैयारी एवं इसे किस प्रकार सफल बनाया जाए को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।