महारूद्र यज्ञ में पधारेंगे महामण्डलेश्वर श्री विशोकानंद स्वामी जी

रतलाम 3 दिसंबर। सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष होने वाले महारूद्र यज्ञ के ध्वजारोहण शुभारम्भ एवं अग्नि प्रवेश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वाण पिठाधीश्वर परम पूज्य महामण्डेश्वर राजगुरू स्वामी विशोकानंद जी भारती जी महाराज 21 दिसम्बर को पधारेंगे ।
उक्त जानकारी देते हुए सनातन धर्म सभा अध्यक्ष अनिल झालानी, महामंत्री नवनीत सोनी ने बताया कि इस वर्ष दिनांक 21 से 31 दिसम्बर 2024 तक होने वाले इस पंरपरागत आयोजन की तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गई है । इस यज्ञ के मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य समाजसेवी श्रीमती प्रेमलता संजय मोतीलाल जी को प्राप्त हुआ। आचार्य श्री के स्वागत में हम सब लोग पुरी तरह से तत्पर है । आयोजन में सभी धर्मावलंबियों को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील सनातन धर्मसभा द्वारा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *