रतलाम 03 दिसम्बर 2024। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल द्वारा युवा संगम अंतर्गत सयुक्त रूप से जिला स्तरीय रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन 04 दिसम्बर को शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है जिसमे 10 से 12 निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप, प्रधान मंत्री इंटर्नशिप योजना, मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना अंतर्गत एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जावेगी। इस मेले में संबधित विभागों एवं शासन द्वारा चयनित काउंसलर द्वारा रोजगार प्राप्त करने हेतु एवं स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, ट्रेनी, आफिस असिस्टेंट, एच.आर. मैनेजर, सुपरवाईजर, एजेन्ट, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, फील्ड असिस्टेंट, तकनीशियन, कस्टमर रिलेशनशीप आफिसर, सर्वेयर, आफिस बॉय, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण से स्नातकोत्तर एवं आई.टी.आई. उर्तीण, आयु 18 से 45 वर्ष तक है।
रोजगार मेलें मे भाग लेने वाली कम्पनियों में इप्का लेबोरेटरीज, जी.आर. इण्डस्ट्रीज, टाईगर सिक्योरिटी, कटारिया इण्डस्ट्रीज, रतलाम पेरामेडिकल रिसर्च सोसाइटी रतलाम, शक्ति टीवीएस, सुगध ऑटोमोटिव, जिओ इन्फोकॉम, भारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम, क्वीस कॉर्प लि. पीथमपुर, स्काई इन्टरप्राइजेस, नवभारत फर्टीलाईजर इन्दौर, फिनो पेमेंट बैंक मंदसौर, मदरसन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, सुसपा इंडिया लि., राणे एनएसके स्टीरिंग सिस्टम, अहमदाबाद आदि शामिल हैं।
इच्छुक आवेदक 04 दिसम्बर को समय प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक शासकीय आई. टी.आई, सैलाना रोड रतलाम, में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवम् बायोडाटा के साथ उपस्थित हो।