प्रदेश मुख्यमंत्री सीएम यादव ने ब्रिटेन में किया विदेशी निवेशकों के साथ संवाद

रतलाम की बेटी सीए मयूरी चौरडिय़ा ने निभाई अहम भूमिका

रतलाम । दिनांक 25 नवंबर से 29 नवंबर तक मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने ब्रिटेन  का दौरा किया और विदेशी निवेशकों के साथ संवाद करके प्रदेश की विदेश नीति को तथा विदेशी निवेशक को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया। निवेश के सभी क्षेत्रों में रिनिवल एनर्जी, हाइड्रोजन गैस, सोलर प्लांट, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल रिवॉल्यूशन, एजुकेशन इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की। रतलाम की बेटी सीए मयूरी चौरडिय़ा ने एंजल इन्वेस्टर के रूप में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रिनिवल एनर्जी हाइड्रोजन गैस, सोलर प्लांट ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है और विदेशी निवेशकों की इन क्षेत्रों में अधिक रुचि हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो 2500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट रीवा सोलर प्लांट के लिए आगे भविष्य में करने के लिए प्रयासरत है तथा इसी दिशा में वह जरूरी कदम उठा रहे हैं। सीएम यादव ने सभी निवेशकों को फऱवरी 25 में भोपाल में होने वाले इन्वेस्टर समिट में शमिल होने का भी निमंत्रण दिया है।
इसी क्रम में आगे इंदौर और भोपाल से डायरेक्ट लंदन के लिए एयर कनेक्टिविटी के प्रपोजल पर भी जोर दिया गया। इन सभी कार्यों में प्रदेश की बेटी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
इसी क्रम में चोरडिय़ा ने यूनियन केबिनेट टूरिज्म एंड कल्चर मिनिस्टर गजेंद्र जी शेखावत से मिलकर के भारतीय परंपरा और संस्कृति को विदेश में बनाए रखने तथा जैनिज्म का महत्व समझाते हुए जैन परंपरा को बढ़ाने की विचारधारा पर भी जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जिसके लिए सेफ्टी और सिक्योरिटी के मानक तय किए जाने चाहिए और उनका दृढ़ता से पालन किया जाना चाहिए। अगर विदेश से टूरिज्म को बढ़ाना है तो हमारे हमें अपना इंफ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर करना होगा।
सभी मंत्रियों के साथ चर्चा में चोरडिय़ा ने यूनियन कैबिनेट मिनिस्टर स्मृति जी ईरानी के साथ भी मीटिंग की गई और मोदी जी के नेतृत्व पर लिखी गई किताब मोदीयालॉग का लंदन (ब्रिटेन) में विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश ने विदेशी पटल में अदभुत ख्याति प्राप्त की है उसकी अनुमोदन की और उसकी सराहना की। हमें प्रदेश की बेटी और उनके द्वारा प्रदेश के विकास में उठाए गए सभी कदमों पर गर्व है। इस दौरे के बाद प्रदेश में 60000 करोड़ के निवेश होने की संभावना बताई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *