नागपुर से 9 माह पूर्व घर से निकली लक्ष्मी को परिजनों से मिलवाया – गोविंद काकानी

रतलाम। लक्ष्मी ने जैसे ही अपने परिवार के सदस्यों को देखा चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई और खिलखिला कर हंसते हुए परिवार जनों को गले लगाया । पूरे वार्ड में प्रसन्नता का वातावरण बन गया । समाजसेवी एवं मीडिया कर्मी मित्रों के सहयोग से ग्राम सिमलावदा से 108 द्वारा जिला चिकित्सालय आइसोलेशन वार्ड में जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी के सहयोग से दिनांक 26 नवंबर को भर्ती कराया| मनोरोगी लक्ष्मी ने अपना नाम बदल कर बताया । लगातार उसके साथ चर्चा करने में जो जानकारी प्राप्त हो गई| उस पते को प्राप्त किया। उसके बताए अनुसार नागपुर थाना दतोडी और इमामबाड़ा पुलिस चौकी के नितिन कोल्हे व छाया प्रभाकर के सहयोग से परिवार जन् से संपर्क हुआ । आज 10 दिन बाद परिवार के सदस्य लोकेश नेवारे भतीजा पत्नी अनीता बच्चे अंशिका व देवांशी को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे ।
उन्होंने बताया कि लक्ष्मी की 6 बहने और है । माता सुल्का बाई पति स्वर्गीय माणिक राव श्री रामे के साथ यह नागपुर में रहती है| वहां से 9 माह पूर्व घर से निकली थी |तब से हम लोग इसकी तलाश कर रहे हैं । आज इसे सुरक्षित पाकर पूरा परिवार अति प्रसन्न है| जिला चिकित्सालय मैं सिविल सर्जन डॉ सागर, डॉ निर्मल जैन, डॉ कैलाश चारेल, डॉ पवन माहेश्वरी, नर्सिंग स्टाफ पुष्पा गुर्जर व उनकी पूरी टीम , वार्ड बॉय गजेंद्र ओझा, जितेंद्र द्वारा लगातार उसकी देखरेख समाजसेवी गोविंद काकानी के साथ करते रहे। आज भी वह परिवार वालों के साथ जाने को तैयार नहीं थी बड़ी मुश्किल से उसे समझा बूझाकर एक माह की दवा देकर घूमने के बहाने से रवाना किया| परिवारजनो ने काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, जिला प्रशासन के अनिल भाना, पुलिस प्रशासन के सत्येंद्र घंनघोरिया, अस्पताल चौकी प्रभारी अशोक शर्मा, रतलाम जिला चिकित्सालय का सहयोग करने पर हृदय से धन्यवाद अर्पित किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *