चेन्नई (साहूकार पेट)। राष्ट्र सन्त कमल मुनि “कमलेश” जी महाराज का 2025 का चातुर्मास साहुकार पेट जैन भवन चेन्नई मे घोषित हुआ। अजीत कोठारी ने जानकारी देते हुआ बताया कि श्री एस एस जैन संघ साहूकार पेट के यशस्वी और ऊर्जावान अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द खिवसरा के नेतृत्व में आज शुक्रवार को एक शिष्टमंडल श्रमण संघीय मंत्री, राष्ट्र सन्त कमल मुनि जी महाराज सा “कमलेश ” तपस्वी रत्न श्री घनश्याम जी महाराज सा, सेवाभावी श्री कौशल मुनि जी, कवि रत्न श्री अक्षत मुनि जी एवं नवदीक्षित श्री अभिनदन मुनि जी महाराज सा आदि ठाणा 5 के दर्शनार्थ और 2025 का चातुर्मास साहुकार पेट जैन भवन मे करने की विनती के लिए मुम्बई पहुंचा।
शिष्टमंडल की विनती पर राष्ट्र सन्त श्री कमलेश मुनि जी महाराज सा ने समस्त आगारों और देश काल और भाव को ध्यान में रखते हुए 2025 का चातुर्मास चैनई के साहूकार पेट में जैन भवन में करने की स्वीकृति प्रदान की है।
यह हमारे साहुकार पेट संघ के लिए अत्यंत ही सौभाग्य की बात है कि ओजस्वी राष्ट्र सन्त श्री कमलेश मुनि जी महाराज सा ने चातुर्मास की स्वीकृति देकर हमारे संघ पर महती कृपा की हैं।
प्रतिनिधि मंडल में साउकार पेट संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक और वरिष्ठ श्रावक श्री अनोप चन्द जी भिडकचा, महामंत्री DR. संजय जी पिन्चा, कार्याध्यक्ष सुशील जी ललवानी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र जी, भंडारी, सिद्धे चन्द जी लोढा, राजेश जी ललवानी KLP, अभिनन्दन जी बोथरा, अनिल जी सिसोदिया आदि शामिल थे। सम्पूर्ण टीम को उनके इस पुनीत प्रयास के लिए अनेकानेक बधाई और साधुवाद।