- सफाई का कार्य तत्परता से करने के दिये निर्देश
- 37 सफाई मित्रों का 1 दिवस एक दिवस का वेतन काटा
- कारण बताओ सूचना-पत्र जारी
रतलाम । रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया जाकर सफाई कार्य हेतु संबंधितों को निर्देशित किया जा रहा है जिसके तहत 6 दिसम्बर शुक्रवार को महापौर प्रहलाद पटेल ने टाटा नगर सहित अन्य क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सफाई का कार्य मुस्तैदी से करने के निर्देष संबंधितों को दिये साथ ही टाटा नगर के रहवासियों को आश्वस्त किया कि शेष सड़कों के नवनिर्माण का कार्य शीघ्र किया जायेगा।
रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देषित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 37 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने झोन क्रमांक 1, थावरिया बाजार आदि क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर नियमित रूप से सफाई का कार्य करने के निर्देश संबंधितां को दिये।
निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित सफाई मित्र रामकन्याबाई-अर्जून, रवि-रमेश, जगदीश-बेजू, अंशुल-दिनेश, विशाल-प्रहलाद, शकुन्तला, माया-देवीलाल, राजा-बाबुलाल, सुकन्या-गोवर्धन, कृष्णाबाई-रतन, कान्ता-सुरेश, ललीता-रतनलाल, वर्षा-पवन, सुनिता-मनोज, मिनाक्षी-योगेश, राधेश्याम-रामलाल, मनीष-मुकेश, धर्मा-राजू, महेन्द्र-दयाराम, विरेन्द्र-शिवपाल, कमला-ईश्वर, पुष्पा-पप्पू, शुभम्-कमल, जितेन्द्र-भारत, राकेश-रतनलाल, लता-मुंशी, निरंजन-देवीलाल, विजय-प्रकाश, साधना-विजय, कल्पना-किरण, विक्रम-संजय, निलेश, विमलेश, नमेन्द्र-कन्हैया, संजू-ओमप्रकाश व वर्षा पर्वत इस तरह 37 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।