पालघर मुक बधिर विद्यालय 6 दिसंबर 2024 । पशुओं को भी प्रशिक्षण देने वाले मिलते हैं तो उनमें भी प्रतिभा का विकास होता है और विश्व रिकॉर्ड बनाते हैं । उक्त विचार राष्ट्र संत कमल मुनि जी कमलेश ने जैन दिवाकर गुरुदेव श्री चौथमल जी महाराज की पुण्यतिथि पर मुक बधिर विद्यालय में संबोधित करते कहा कि तीन लोक की संपत्ति भी आंतरिक प्रतिभा का निर्माण नहीं कर सकती ।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक परमात्मा का दूसरा रूप है जिन्होंने सामान्य मानव को महामानव बनाया उनके अभाव में अनंत बार जन्म ले ले तो भी प्रतिभा का निर्माण नहीं हो सकता । मुनि कमलेश ने बताया कि दिव्यांग मूक बधिर और दृष्टिहीन नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं तो फिर शक्ति बुद्धि और शरीर से संपन्न इंसान क्यों नहीं यह हमारे लिए चुनौती है । राष्ट्र संत ने कहा कि जिसमें इच्छा शक्ति हो मजबूत हो और अदम्य साहस हो तो देव शक्ति भी उसका साथ देती हैं तथा सफलता उसके कदम चूमती है ।
जैन दिवाकर गुरुदेव श्री चौथमल जी महाराज की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली महिला शाखा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय कोठी फोड़ा मैं अपने गौ सेवा महिला मंडल के माध्यम से प्रतीक सेवा मंडल द्वारा संचालित मुक बधिर विद्यालय में 80 विद्यार्थियों की सेवा का लाभ लिया।