थाना माणक चौक अंतर्गत तीन नाबालिक बच्चों के साथ मारपीट करने वाले अन्य सह आरोपी को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया

रतलाम । दिनांक 06.12.24 को सोशल मीडिया पर तीन नाबालिक बच्चों के साथ मारपीट करने संबंधी एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमें एक युवक तीन नाबालिक बच्चों के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा था। वायरल वीडियो एवं पीड़ित बालकों के बयान के आधार पर तत्काल थाना माणकचौक पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 126(2), 351(2), 196 और 3 (5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस कार्यवाही का विवरण
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा तत्काल आरोपियों की पताराशी कर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणकचौक सुरेंद्र गडरिया के नेतृत्व में आरोपियों की पताराशि हेतु टीम का गठन किया।
पुलिस टीम द्वारा पीड़ित बच्चों के बयान तथा वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। वीडियो में पीड़ित बच्चों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई देने वाले आरोपी की पहचान 16 वर्षीय नाबालिक बालक के रूप में हुई, जिसे अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया।
पूछताछ करने पर अन्य सह आरोपी 15 वर्षीय नाबालिक (वीडियो बनाने वाला) का नाम सामने आया जिसे भी पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस अभिरक्षा में लिए गए आरोपी – (1) 16 वर्षीय विधिविरुद्ध बालक (2) 15 वर्षीय विधिविरुद्ध बालक।
सराहनीय भूमिका – नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम श्री किशोर पाटनवाला, थाना प्रभारी माणकचौक निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र आर नारायण सिंह जादौन, प्र आर दिलीप सिंह, आर रणवीर सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *