रतलाम 08 दिसम्बर 2024। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की नवश्रंग्रारित रतलाम शाखा का शुभारम्भ 09 दिसंबर को पोस्ट मास्टर जनरल सुश्री प्रीति अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. राजीव अवस्थी, सहायक महाप्रबंधक के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि अभी तक आइपीपीबी की रतलाम शाखा रतलाम जीपीओ के प्रथम तल पर संचालित हो रही थी और अब भूतल पर स्थानांतरित होने से ग्राहकों को विशेषकर सीनियर सिटीजन्स को सुविधा होगी। आईपीबीबी की स्थापना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा छह वर्ष पूर्व जन-जन तक बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से की गई थी और बैंक अपनी स्थापना से ही सतत आगे बढ रहा है और नित्य नई ऊंचाईयां छू रहा है। आज आईपीपीबी देश में जन-जन तक डीबीटी पहुंचाने और घर बैठे बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने में अग्रणी पेमेंटस बैंक सिद्ध हुआ है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लगभग 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ मात्र 6 वर्ष में शीर्ष बैंको में शामिल हो गया है ।
आज भी जहां लोगों का पहुंचना संभव नहीं होता है उन दुर्गम इलाकों में पहले डाक विभाग लोगों के संदेश पहुंचाता था और अब बैंकिंग सुविधा लेकर पहुंच रहा है। पैसे निकालने के लिए दूरस्थ गांव के निवासी को अब बाहर नही आना पड़ता है डाकिया वहीं सभी बैंकिंग संबंधी सेवाएं दे रहा है। आईपीपीबी रतलाम शाखा द्वारा रतलाम जिले में सभी मुख्य डीबीटी स्कीम्स जैसे लाड़ली बहना, पीएम किसान, पीएम मातृत्व वंदना, लाड़ली लक्ष्मी एवं स्कॉलरशिप के क्रेडिट में 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी प्राप्त कर चुका है और निरंतर आगे बढ़ रहा है l
डिजिटल बैंक खातों के साथ बैंक कई सरल और सुलभ बीमा सुविधाएं भी जनमानस तक पहुंचा रहा है जिसमे 549 रुपए में 10 लाख का एक्सीडेंटल बीमा जैसी सुविधाएं भी शामिल है । नवश्रंगारित शाखा के शुभारंभ अवसर पर विभाग के विभिन्न श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।