क्षमता वृद्धि के लिए जरूरी है अल्पविराम : मनीष जैन

रतलाम 08 दिसम्बर 2024। राज्य आनंद संस्थान के निर्देश पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार, एसडीएम श्री मनीष जैन के मार्गदर्शन में, जनपद पंचायत सैलाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय की उपस्थिति में जिले के सैलाना विकासखंड में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत, रोजगार सहायक, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग के कुल 60 कर्मचारी सम्मिलित हुए।
सैलाना एसडीएम श्री मनीष जैन ने कहा कि कार्य स्थल एवं परिवार में टेंशन होती है। लेकिन हमे इसमें अपनी ऊर्जा व्यय नहीं करनी चाहिए । टेंशन से मुक्ति होने पर कर्मचारियों की क्षमता वृद्धि होती है जिससे वह परिवार एवं कार्य स्थल दोनों में अपना शत-प्रतिशत दे सकते हैं। अल्पविराम कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों को घर एवं कार्य क्षेत्र में सामंजस्य बनाकर रख सकेंगे। उन्होंने जापानी कथा का जिक्र करते हुए कहा कि एक व्यक्ति अपनी सारी नकारात्मकता पेड़ को देता था जिससे वह पेड़ कुछ दिन में मुरझा गया इसलिए सदैव सकारात्मक बने रहे और जिससे आपके आसपास के लोग भी खुश रहेंगे।
श्री जैन ने कहा कि आज कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से आपको सकारात्मक का इत्र मिलेगा जिसे जाकर आप अपने परिवार और अपने कार्य स्थल पर भी छिड़कते रहेंगे तो सकारात्मक की खुशबू बिखरती रहेगी। जनपद अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल ने कर्मचारियों से अल्पविराम की अवधारणा को समझकर उसे अपने जीवन में उपयोग में लाने के लिए कहा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोवर्धन मालवीय पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने व उनके दैनिक जीवन में सकारात्मक सोच को लाने के लिए ब्लॉक स्तर पर पदस्थ सभी विभागों की कर्मचारियों के लिए अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने राज्य आनंद संस्थान एवं अल्पविराम का परिचय देने के साथ ही आनंद की ओर सत्र लिया तथा अल्पविराम से परिवर्तन के निजी अनुभव भी सुनाए। मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश सारस्वत ने जीवन का लेखा जोखा सत्र के माध्यम से मदद करने वालों को याद करने और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए कहा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नारायण उपाध्याय ने केदारखंड की घटना को सुनाते हुए बताया कि यदि हम किसी की मदद करते हैं तो मदद लौटकर आती है। आनंदम सहयोगी श्री अमित वर्मा ने आनंद गतिविधियां करवाई।
मास्टर ट्रेनर मधु परिहार ने बताया कि जिन लोगों ने दिल दुखाया है उन्हें माफ कर दें और जिन लोगों का दिल हमने दुखाया है हमें उनसे माफी मांग लेनी चाहिए, इससे हम हल्का महसूस करते हैं। मास्टर ट्रेनर सीमा अग्निहोत्री ने अपने जीवन में आए परिवर्तन व अनुभवों को साझा किया। आनंदम सहयोगी श्री ईश्वर सिंह राठौर ने बताया कि हम अपनी क्षमताओं को कम पहचानते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव सुनाए।
प्रधान आरक्षक श्री अनिरुद्ध सिंह ने अपनी सकारात्मक सोच का परिचय देते हुए कहा कि आज तक उन्हें किसी ने धोखा नहीं दिया। राजस्व विभाग की कर्मचारी किरण शर्मा अपने विभाग और अपने अधिकारी की प्रशंसा करते-करते भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मेरा सहारा मेरे पति और बेटे दोनों को छीन लिया लेकिन हमारे अधिकारी एसडीएम सर, स्टॉफ वालों ने हमें बहुत सहारा दिया। श्री असलम कुरैशी, श्री मुकेश मालवीय, श्री गौरव तिवारी ने कहा कि यह एक अलग प्रकार का प्रशिक्षण था जो जीवन में बहुत काम आएगा और इस प्रकार के प्रशिक्षण में भविष्य में भी करना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *