कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में दिए निर्देश
रतलाम 09 दिसम्बर 2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार 11 तारीख से प्रारंभ हो रहे जनकल्याण पर्व के अंतर्गत शासन की योजनाओं कार्यक्रमों का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने के लिए नियोजित ढंग से कार्य करें। सभी विभाग अपनी ठोस कार्य योजना बनाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव पांडेय, एसडीएम श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राधा महंत आदि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जनकल्याण पर्व आयोजन के संबंध में निर्देशित किया कि अभियान के दौरान प्रतिदिन रिपोर्टिंग की जाएगी। इस दौरान कैंप आयोजित किए जाएंगे, कैंप में मौके पर ही आमजन की समस्याओं शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शहरी विकास विभागों को विशेष रूप से कलेक्टर द्वारा शिकायतों की निराकरण हेतु निर्देशित किया गया जिनके कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। शहरी विकास के अंतर्गत आलोट तथा जावरा नगर पालिका अधिकारियों को विशेष रूप से रतलाम बुलवाकर सीएम हेल्पलाइन निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।
जिले की कृषि उपज मण्डी में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारी श्री अनिल भाना को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी मंडी सचिवों की बैठक लेकर समीक्षा करें, शिकायतों का निराकरण करवाएं। म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी में नॉन अटेंड शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने संबंधित की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश अधीक्षण यंत्री को दिए। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभागों में भी नॉन अटेंशन शिकायतों पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
कलेक्टर श्री बाथम द्वारा उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलमसिंह चौहान को निर्देशित किया गया कि जिले में जिन दुकानदारों द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, विभाग के निरीक्षक सतत चेकिंग करते रहें। उपसंचालक ने बताया कि जिले में अब तक की गई चेकिंग में कहीं कोई विशेष गड़बड़ी देखने में नहीं आई है, छोटी-छोटी त्रुटियां दुकानों में है जिनको दूर करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न शिकायतों के लंबित जांच के प्रतिवेदन शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।