गौ माता देवीय तत्व है- अभय सुराणा

श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ ने की जीव आहर योजना का शुभारंभ

जावरा (अभय सुराणा) । पुरी पृथ्वी पर एक ही जीव ऐसा है जो सीधे तौर पर ब्रह्मांड की सारी शक्तियों को अपनी ओर खींच सकती है वह है गौ माता। गो रक्षा से धर्म रक्षा और धर्म रक्षा से राष्ट्र रक्षा और राष्ट्र रक्षा से संस्कृति की रक्षा होगी। उक्त विचार श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ के अध्यक्ष अभय सुराणा ने अपना ध्येय वाक्य आओ कुछ नया करें के तहत 10 वर्षों में पहली बार जीव आहार योजना प्रारंभ करने के अवसर पर कहीं, सुराणा ने बताया कि इस योजना के तहत जावरा एवं आसपास की गौशाला में जाकर सर्दी के मौसम में 27 किलो गुड़ एवं चारे का आहर गौ माता को कराया जाएगा। चारे की व्यवस्था संस्था करेगी एवं गुड का नखरा मात्र 1000 का रखा गया है ।इस योजना में सभी का अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है आज के लाभार्थी अनिल चोपड़ा अभय चोपड़ा का स्वागत ऊपरवाडा़ के पूर्व सरपंच प्रकाश तातेड़ एवं सदस्यों द्वारा किया गया है। इस अवसर पर जीव दया समिति के संयोजक अशोक लुंकड ने कहा कि बोथरा परिवार रतलाम एवं लुंकड परिवार द्वारा पांच रविवार का लाभ लिया गया। वहीं दो रविवार का लाभ संस्था के ऊर्जावान सदस्य अशोक संघवी द्वारा लिया गया। संस्था के सदस्य सुरेश सकलेचा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जीव आहार योजना का लाभ लिया।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति नेमीचंद जैन शांतिलाल डांगी राजकुमार हरण संजय सुराणा अशोक संघवी प्रकाशचंद पामेचा सुभाष तलेरा अभय सुराणा अनिल चोपड़ा अशोक लक्कड़ बाबूलाल धममानी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस योजना की सर्वत्र सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *