हमें अध्यात्म को प्राप्त करने का पुरुषार्थ करना चाहिए – परम पूज्य गणिवर्य कल्याणरत्न विजय जी म. सा.

रतलाम । परम पूज्य गणिवर्य कल्याणरत्न विजय जी म. सा. का आराधना भवन श्री संघ में आत्म कल्याणकारी चातुर्मास के समापन के पश्चात रतलाम के विभिन्न क्षेत्रों की भावभीनी विनती पर अलग-अलग जगह प्रभावी प्रवचन चल रहे हैं। पूज्य गुरुदेव के चातुर्मास समापन के उपरांत कस्तूरबा नगर, काटजू नगर व किरण टॉकीज पर प्रवचन पश्चात दि. 9 दिसंबर, मंगलवार को प्रातः 9:15 बजे से हनुमान रुंडी पर प्रवचन होंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए आराधना भवन श्री संघ अध्यक्ष अशोक लुनिया एवं सचिव हिम्मत गेलड़ा ने बताया कि पूज्य गुरुदेव गणिवर्य कल्याणरत्न विजय जी म. सा. 9 दिसंबर को प्रातः 8:30 बजे किरण टॉकीज से विहार कर हनुमान रुंडी पहुंचेंगे, जहां पूज्य गुरुदेव के प्रभावी प्रवचन संपन्न होंगे। पूज्य गुरुदेव ने किरण टॉकीज पर महती धर्म सभा को संबोधित करते हुए फरमाया कि जीवन में पैसा, सत्ता, पुण्य, धर्म से भी बड़ी ताकत अध्यात्म में है। अतः हमें अध्यात्म को प्राप्त करने का पुरुषार्थ करना चाहिए। हमें हमेशा धर्म इस प्रकार करना चाहिए कि उसे हमें अध्यात्म प्राप्त हो सके। आराधना भवन सेवा समिति संरक्षक मुकेश गांधी, अध्यक्ष नरेंद्र घी वाला, सचिव संजय पारख, चंद्रवीर परिवार के अमृत जैन एवं प्रवचन परिवार द्वारा भी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पूज्य गुरुदेव के प्रवचन का लाभ लेने की विनती की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *