रतलाम शहर को स्वच्छ बनाना नागरिकों की भी जिम्मेदारी-प्रहलाद पटेल

  • महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
  • कचरा, गंदगी एवं खुले में यूरिन करने पर 7 व्यक्तियों पर जुर्माना
  • 11 सफाई मित्रों का 1 दिवस एक दिवस का वेतन काटा
  • कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

रतलाम 12 दिसम्बर। रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण निरंतर जारी है जिसके तहत 12 दिसम्बर गुरूवार को महू रोड स्थित डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें बस स्टैण्ड भवन की सफाई व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई किन्तु बस स्टैण्ड परिसर की सफाई व्यवस्था हेतु बार-बार निर्देषित किये जाने पर सुधार नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त कर 5 दिवस में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये अन्यथा संबंधितों पर निलंबन व बर्खास्तगी की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने निर्देशित किया कि रेलवे पटरी की ओर उगी झाड़ियों को हटाया जाये साथ ही कचरा उठवाया जाये। इसके अलावा बस स्टैण्ड परिसर में कचरा एवं गंदगी तथा खुले में यूरिन करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना करें। इस दौरान बस स्टैण्ड परिसर स्थित एक दुकानदार द्वारा कचरे की बाल्टी ले जाकर रेलवे पटरी की ओर डालने ले जाते हुए देखे जाने पर संबंधित पर जुर्माना करने के निर्देश दिये।
वार्ड क्रमांक 11 की सफाई व्यवस्था के दौरान मुख्य मार्ग के साईडों कचरा एवं झाडियां पाये जाने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि झाड़ियां एवं कचरा हटाया जाये साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि शहर के किसी भी मुख्य मार्ग पर कचरा एवं झाड़िया ना हो इसकी सुनिश्चिता की जाये।
विरियाखेड़ी क्षेत्र में आजाद-नाहरू शाह कचरा एवं गंदगी करने पर 1000, डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड पर कचरा, गंदगी एवं खुले में यूरिन करने वाले धर्मेन्द्र, इमरान खान, दीपक, लक्ष्मणसिंह, कन्हैयालाल धाकड़ पर 100-100 व पायल पर 50 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ती ना करने की समझाईश दी।
रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 11 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।
निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित सफाई मित्र रोहित-अमृतलाल, विक्रम-फुलचन्द्र, गीताबाई-राजु, गीताबाई-दिलीप, राजुबाई-अर्जुन, सुनिताबाई-दिलीप, मनीष-रामसिंह, भरत-संजय, अनिताबाई-ताराचन्द, रवि-प्रकाश व आशाबाई-राजेश इस तरह 11 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *