रतलाम । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एंव विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के द्वारा जिला स्तरीय लोक नृत्य एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य वास्तोष्पति शास्त्री के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया ।
अतिथियों एवं निर्णायकों के स्वागत पश्चात जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से आई हुई प्रविष्टियों की पुष्ठि के पश्चात लाट द्वारा प्रतिभागियों का क्रम निर्धारण कर प्रतियोगिता आरम्भ की गई ।
एकल एवं समूह लोकनृत्य में प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़ कर एक रंगारंग प्रस्तुति दी गई । जिसमें निर्णायकों द्वारा एकल लोक नृत्य में प्रथम स्थान खुशी प्रजापत कक्षा बी.ए.प्रथम वर्ष शासकीय महाविद्यालय सैलाना, द्वितीय स्थान पर पायल राठौर कक्षा बी.एस.सी. प्रथम वर्ष शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम एवं तृतीय स्थान पर अक्षिता पांचाल बी.एस.सी. प्रथम वर्ष पी.एम.सी.ओ.ई. शास. कला एवं विज्ञान महा. रतलाम रहीं। समुह लोकनृत्य विद्या में प्रथम पायल राठौर के नेतृत्व में शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम, द्वितीय स्थान पर खुशी प्रजापत के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय सैलाना एवं तृतीय स्थान पर पूजा कुंवर सिसौदिया के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय जावरा रहा। नृत्य विद्या के निर्णायक डॉ. रश्मि सक्सेना, श्रीमती अंशु मिश्रा श्रीमति पूर्वा भंवरिया रहे।
जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी जोशी बी.ए., द्वितीय स्थान रंजना भाटी बी.एस.सी. तृतीय स्थान हर्षिता गोमे बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक श्री एल्डिन लुईस, श्रीमति नेहा वर्मा, श्रीमति योगिता राजपुरोहित रहेे।
कार्यक्रम में दल प्रबंधकों के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में डॉ. कुलदीप राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिलीप पंवार, डॉ. राजेश टेपन, डॉ. कृष्णा अग्रवाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन भारतीय ज्ञान परम्परा के नोडल डॉ. आकाश ताहिर द्वारा किया गया तथा आभार डॉ. सुशीला आर्य संयोजक भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ द्वारा व्यक्त किया गया।