रतलाम। सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया रिटायर्ड पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में 17 दिसंबर राष्ट्रीय पेंशनर डे पर आयोजित होने वाले पेंशनर सम्मलेन के लिए मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया । इस अवसर पर सेवानिवृत्ति रेलकर्मी इंजीनियर टेलीकॉम यूं एल जायसवाल द्वारा लिखित पुस्तक “आकांक्षा” की प्रति भी भेंट की। चर्चा के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने जहां एक तरफ प्रशंसा की वही स्वयं के व्यय से पुस्तक प्रकाशित करने पर बधाई दी । इस अवसर पर सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास,कम्युनिकेशन सेक्रेटरी देवेंद्र वर्मा,यू एल जायसवाल, महेश ओझा आदि उपस्थित थे।