गणिवर्य कल्याणरत्न विजय जी म. सा. की निश्रा में त्रि दिवसीय आत्म कल्याण उत्सव प्रारम्भ

प्रथम दिन गुजराती जैन मंदिर से प्रभु को लेकर गुरु भगवंत के साथ गाजे बाजे के साथ समाजजन हनुमान रुंडी पहुंचे, जहां मेहता परिवार एवं समस्त समाजजन द्वारा भव्य अगवानी की गई

रतलाम। श्री शांतिलाल लल्लू जी मेहता परिवार की कुल दीपिका मुमुक्षु कुमारी उर्वी मेहता 14 दिसंबर को आराधना भवन श्री संघ में चातुर्मास हेतु विराजित गणिवर्य कल्याणरत्न विजय जी म. सा. की निश्रा में भगवती दीक्षा ग्रहण करने जा रही है। इस प्रसंग पर मेहता परिवार द्वारा 12 से 14 दिसंबर त्रि दिवसीय आत्म कल्याण उत्सव के प्रथम दिन प्रातः 7:00 बजे गुजराती जैन मंदिर से प्रभु को लेकर गुरु भगवंत के साथ गाजे बाजे के साथ समाजजन हनुमान रुंडी पहुंचे, जहां मेहता परिवार एवं समस्त समाजजन द्वारा भव्य अगवानी की गई। बाद में धर्म सभा को संबोधित करते हुए पूज्य गणिवर्य कल्याणरत्न विजय जी म. सा. ने प्रातः प्रवचन में फरमाया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने सुख से प्यार रहता है एवं सुख पुण्य से मिलता है और वह देव गुरु एवं धर्म की कृपा से प्राप्त होता है। व्यक्ति के द्वारा आध्यात्मिक संबंध में गुण कभी कम नहीं होते हैं। दीक्षा लेने का मतलब अपने भौतिक संबंधों को समाप्त कर आध्यात्मिक संबंध बनाना है। यहीं से विरति की ओर अग्रसर होता है। आपने आगे फरमाया कि हमेशा दुश्मन से भी मैत्री भाव एवं करुणाभाव रखना चाहिए। बाद में प्रातः 9:00 बजे हनुमान रुंडी पर पार्श्व जिनकल्याणक पूजन का भव्य आयोजन हुआ जिसमें संगीतकार प्रियंक भाई संघवी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई एवं भक्तजन भाव विभोर होकर नृत्य करते रहे। दोपहर को 2:00 बजे से मोहन टाकीज पर दीक्षार्थी उर्वी मेहता के अनुमोदनार्थ वस्त्र रंगो उत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें सूरत से विशेष रूप से पधारी महिला संगीतकार नियाबेन शाह एवं जियाबेन शाह द्वारा भव्य भक्ति की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला श्राविकाओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया एवं रात्रि को हनुमान रुंडी पर भव्य प्रभु भक्ति का आयोजन भी किया गया जिसमें विशेष रूप से संगीतकार भावेश सुमरिया द्वारा प्रस्तुति दी गई। आत्म कल्याण उत्सव के दूसरे दिन 13 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से दीक्षार्थी के निवास स्थान हटीराम दरवाजा से भव्य वर्षीदान यात्रा निकलेगी जो कलाइगर रोड, घास बाजार, चोमुखी पुल, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, धानमंडी, बजाज खाना, चांदनी चौक होते हुए हनुमान रुंडी पहुंचेगी एवं दोपहर 3:00 बजे गणिवर्य कल्याणरत्न विजय जी म. सा. के प्रवचन संपन्न होंगे। रात्रि 7:00 बजे जैन स्कूल पर सम्वेदना समारोह संपन्न होगा एवं 14 दिसंबर को प्रातः की शुभ वेला में जैन स्कूल सागोद रोड पर भगवती दीक्षा संपन्न होगी। मेहता परिवार एवं आराधना भवन श्री संघ, आराधना भवन सेवा समिति, चंद्रवीर परिवार, प्रवचन परिवार ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की विनती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *