संस्था परस्पर ने बच्चों को गर्म वस्त्र प्रदान कर सत्र की शुरुआत
रतलाम । शीत लहर से सर्वाधिक प्रभावित हमारे स्कूलों में पढऩे वाले नोनिहाल बच्चे होते हैं खास करके गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को काफी संघर्ष करना पड़ता है । विद्या प्राप्त करने की मार्ग में यह एक बड़ी रुकावट है कई छोटे-छोटे बच्चे इस ठंड के कारण स्कूल आने में कतराते हैं या फिर पालक स्वयं ही बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते हैं । लेकिन स्वयंसेेवी संस्थाएं इन दिनों बच्चों की देखभाल में हाथ बटांती है तो यह परम परोपकार का कार्य है। विद्यार्थियों की सेवा करना हमारे समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है । संस्था परस्पर के साथियों को बधाई कि उन्होंने अपने सेवा सत्र की शुरुआत स्कूली विद्यार्थियों को गरम स्वेटर प्रदान कर की है।
उपरोक्त विचार संस्था परस्पर द्वारा करमदी रोड स्थित शासकीय हर्ष प्राथमिक विद्यालय स्कूल में विद्यार्थियों स्वेटर वितरित करते हुए संस्था परस्पर के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने व्यक्त किये । आपने कहा कि हम सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रहे हैं बच्चों को स्वेटर प्रदान करना उस सेवा कार्य का अंग है । संस्था के परामर्शदाता दिनेश शर्मा ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं शिक्षा के क्षेत्र में अपने सेवा कार्यों को क्रियान्वित करें । खासकर शासकीय स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की हर संभव मदद कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में आहुति प्रदान करें । संरक्षक अभय सुराणा ने कहा कि नवीन सदस्य सक्रियता से जुड़कर सामाजिक सेवा में अपने अनुभव साझा करें । प्रोजेक्ट अध्यक्ष महेश व्यास ने कहा कि संस्था वर्ष भर विद्यार्थियों एवं वंचित क्षेत्रों में अपनी सेवा गतिविधियां संचालित करेंगी।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ तथा मिलन राखेचा, राजेंद्र कांसवा, रमेश पोरवाल, नितेश खिमेसरा चंदन राठौड़ मनीष बोहरा , सुभाष नागौरी, प्रीतम भरगट, पंकज चौहान, वीरेंद्र अग्रवाल, राजेश दरक, मणीलाल सकलेचा, आशीष राखेचा, सोनू व्यास, नितेश पोरवाल, मनीष शर्मा, , दिनेश अग्रवाल, सोनू राठौर, दिलीप वर्मा, आनंद पालीवाल, विनोद राठौर, तरुण परमार, अमृत कटारिया, दशरथ पोरवाल आदि उपस्थित थे। संस्था द्वारा गर्म स्वेटर के साथ-साथ पानी पीने की बोतल तथा अन्य शिक्षण सामग्री भी प्रदान की गई।