उद्योग संघ सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने दिया हरित कुंभ में अपना योगदान

रतलाम। काशी में होने जा रहे कुंभ के लिए पर्यावरण जागरण हेतु हरित कुंभ का आवाहन किया गया जिसमें पर्यावरण जागरण समिति द्वारा एक थैला एक थाली अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सामाजिक संस्था व व्यक्तिगत रूप से कई विशेष संस्थानों अन्य लोगों ने अपना-अपना योगदान दिया इस अवसर पर नगर संयोजक प्रीतेश गादिया ने बताया कि उद्योग संघ के संजय व्यास रोहित मालपानी एवं उद्योगपति पीयूष अग्रवाल शैक्षणिक संस्था से विंपी छाबड़ा राजेश पटेल आदि ने 50 थाली से लेकर 1000 थाली तक के अलग-अलग संस्थाओं से योगदान प्रदान किया इस अवसर पर जिला के संयोजक दीक्षांत शर्मा नगर सहसंयोजक नवीन पाल व विशेष रूप से विभाग के जागरण संयोजक श्री देव शर्मा उपस्थित थे यह थेला थाली डिस्पोजल मुक्त कचरा मुक्त कुंभ के लिए बनाने हेतु हरित कुंभ अभियान के तहत एकत्रित किया जा रहा है इसमें प्रीतेश गादिया ने बताया कि यह एकत्रित करके कुंभ में भेजा जाएगा जिसमें वहां अखाड़े में पधार रहे दर्शालु महानूभावों को यह निशुल्क भेंट किया जाएगा रतलाम जिले में और भी कई समितियां से संस्थाओं से और व्यक्तिगत संपर्क कर यह सहयोग प्राप्त किया जा रहा है जिससे हरित कुंभ हम बना सकें साथ ही समिति के लोगों ने आवाहन किया कि इस हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर संपूर्ण भारत में चल रहे इस हरित कुंभ अभियान को सफल बनावे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *