रतलाम । महापौर श्री प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी श्रीमती अनिता कटारा की अध्यक्षता में समिति कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में अनुग्रह सहायता रायि की जानकारी समिति को दी गई समिति सदस्यों द्वारा कहा गया की ऐसे हितग्राही जिन्हे 2 व 4 लाख की अनुग्रह सहायता राशि दी गई तथा दी जाने वाली सूची समिति व वार्ड पार्षद को उपलब्ध कराई जाये।
इसके अलावा आयोजित बैठक में द्वारा अनुशंसा की गई ऐसे वृद्धजन जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड नही होकर एपीएल राशन कार्ड है, ओर उन्हे पेंशन की आवश्यकता है ऐसे वृद्धजनों को पेंशन का लाभ दिया जाये।
आयोजित बैठक में समिति प्रभारी श्रीमती अनिता कटारा के अलावा समिति सदस्य रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, करण कैथवास, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती मीनाक्षी सेन आदि उपस्थित थे।