महापौर प्रहलाद पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया भूमि पूजन
रतलाम । वार्ड क्रमांक 33 शास्त्री नगर स्थित गुरू तेग बहादुर स्कूल के सामने नवीन सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती मनीषा-विजयसिंह चौहान व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती मनीषा विजय सिंह चौहान ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण की काफी समये से मांग की जा रही थी आज सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने से नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। कार्य पुरा होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।
भूमि पूजन के अवसर पर वार्ड संयोजक संतोष कोलंबेकर, पार्षद प्रतिनिधि विजयसिंह चौहान के अलावा रामचरण शर्मा, राधेश्याम कुमावत ,हीरेंद्र परमार, हरिजीत सिंह सलूजा, राकेश कुमावत, राहुल पंजाबी, विक्की शिवानी, प्रियांशु बोबल, रविंद्र पुरोहित, राहुल बंजारा, रघुनंदन शर्मा, अतुल चौहान, श्रीमती रश्मि कोलंबेकर, श्रीमती मीना बग्गा, प्रेमा राव, रश्मि कोलंबेकर, मधुबेन, शोभा उपाध्याय, नीलम पंजाबी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र परमार ने किया आभार प्रदर्शन भाजपा वार्ड संयोजक संतोष कोलंबेकर ने व्यक्त किया।