राष्ट्रीय पेंशनर्स डे उत्सव 17 दिसंबर को मनाएंगे

रतलाम। प्रोग्र्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. रतलाम के तत्वावधान में राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस 17 दिसंबर को बरबड़ हनुमान मंदिर पर प्रात: 11 बजे से मनाया जाएगा।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन का हक अधिकार दिलाने वाले भारत के 16 वें प्रधान न्यायाधीश व्हाय.वी. चंद्रचूड़ एवं कर्मठ कर्मचारी योद्धा जय पत्र धारी डी.एस. नाकरा के संस्मरणों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम दौरान प्रोग्र्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन रतलाम की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्र्रहण अतिथियों द्वारा कराया जायेगा। इसी क्रम में महिला पेंशनर्स एकता मंच का सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। पेंशनर्स दिवस सम्मेलन को मुख्य अतिथि प्रोग्र्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. के प्रांतीय महामंत्री सुभाषचंद्र शर्मा, विशेष अतिथि प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ की सह संयोजक श्रीमती उमा उपाध्याय एवं संयुक्त श्रम संगठक समिति अध्यक्ष अश्विनी शर्मा संबोधित करेंगे। एसोसिएशन अध्यक्ष कीर्तिकुमार शर्मा, कार्यकारिणी अध्यक्ष एम. एल. भïट्ट, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गीता राठौर, सचिव आशा श्रीवास्तव, प्रवक्ता प्रमोद व्होरा, एम.एल. नगावत, कोषाध्यक्ष प्रेम बेनावत, उपाध्यक्ष हरिश कुमार बिंदल, जयवंत गुप्ते ने कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *