रतलाम। जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ द्वारा समाजसेवी स्वर्गीय श्री महेंद्र जी गादिया की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर व सामाजिक संस्थाओं के सेवा कार्यों को सम्मान किया जाएगा उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष वेभव राका ने बताया कि समाजसेवी श्री गादिया का मुख्य देह ही पीड़ित मानवता की सेवा चिकित्सा शिक्षा आदि था उसी भावना को ध्यान में रखते हुए समाज जन व विभिन्न संस्था जो पीड़ित मानवता की सेवा में कार्य कर रही है उनका सम्मान संस्था द्वारा किया जाएगा साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन भी मानव सेवा समिति कॉलेज रोड पर किया जाएगा कार्यक्रम 17 दिसंबर 2025 मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा कार्यक्रम में अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए कार्यक्रम के संयोजक अभय लोड़ा सहसंयोजक वीरेंद्र कटारिया संदीप चनोदिया सचिन सौरभ मूणत एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रीतेश गादिया सौरभ छाजेड़ सौरभ नाहर अंकित जैन विनीत पीपाड़ा राहुल छाजेड़ अभिषेक रांका गर्वित गोखरू अमित गोरेचा यतेंद्र मेहता ने अधिक से अधिक रक्तदान के लिए आमजन से आवाहन किया कि रक्तदान कर हम कहीं पीड़ितों के स्वस्थ होने मे सहयोग करके समाज सेवी को श्रद्धांजलि रक्तदान के माध्यम से अर्पित करें ।