सैलाना। नगर के किराना व्यवसाई,धर्मनिष्ठ सुश्रावक मथुरालाल लोढ़ा जिन्हें नगर में मथुरा सेठ लोढ़ा जिन्हें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक मथुरा सेठ के नाम से जाना और पुकारा जाता था। आज रविवार सुबह अचानक उनके निधन की खबर से सभी स्तब्ध रह गए। समाजसेवा में अग्रणी रहने वाले बाऊजी के निधन के पश्चात लोढ़ा की सामाजिक विचारधारा के अनुरूप परिजनों की सहमति से एक अनुकरणीय पहल करते हुए नेत्रदान किया गया।नेत्रदान की प्रेरणा समाजसेवी
अजय कोठरी, विजय डोसी, सुरेन्द्र मेहता,शिक्षाविद ज्योति चण्डालिया की प्रेरणा से रतलाम के नेत्रम संस्थान के हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल मीनु माथुर,भगवान ढालवनी एवम काकानी सोशल वेलफेयर के सचिव गोविन्द काकानी के सहयोग से गीता भवन न्यास बडनगर ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉ जी एल ददरवाल, सुभाष गुप्ते की टीम लोढ़ा परिवार के निवास पर पहुंची और नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की डॉ सा के कार्निया लेने के समय लोढ़ा परिवार के पुरुषों एवम महिलाओं,समाजजनों रिश्तेदारों मित्रों ने कार्निया लेने की प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा समझा और अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान करवाने में अपने पुर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया आपके महादान से दो जिंदगियों के जीवन में रोशनी प्राप्त होगी। आज शाम चार बजे दिवंगत आत्मा की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों, सामाजिक संस्थाओं,नगर के नागरिकों ने भाग लिया शांतिवन पर लोढ़ा के पुत्रों श्रेणिक,मुकेश, राजेश लोढ़ा ने मुखाग्नि दी।
शांतिवन में आयोजित शोकसभा में समाजसेवी बसंतीलाल संघवी, विजय डोसी, रतलाम के कांग्रेस नेता खुर्शीद अनवर, डॉ एन के चौधरी,सुरेंद्र मेहता,सुनील ललवानी,संजय मांडोत,पप्पन पठान,प्रमोद भंडारी,पूर्व थाना प्रभारी दीक्षित,परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोढ़ा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया।लोढ़ा के निधन पर पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत,लायंस क्लब,जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ,श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ,श्री सुधर्म जैन श्रावक संघ,श्री दिगम्बर जैन संघ, प्रेस क्लब सैलाना,शांतिवन जीर्णोद्वार समिति सहित अनेक संस्थाओं द्वारा भी लोढ़ा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई।