एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने स्वागत कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया
रतलाम l राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर वैश्य सेवा संबंधित प्रमुख संस्था अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर पोरवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी एवं शहर के उद्योगपति वरुण पोरवाल को रतलाम जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया l इस अवसर पर संस्था सदस्यो के समक्ष सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम कैबिनेट मंत्री एवं प्रबुद्ध वैश्य चेतन्य काश्यप ने दोनों वैश्यजन का स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद दे नियुक्ति पत्र प्रदान किया l मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम जिले में दोनों नवनियुक्त पधाधिकारी एवं सदस्यो को संस्था संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया l
वरुण पोरवाल ने बताया की जल्द ही कार्यकारिणी का गठन कर संस्था द्वारा जिले के वैश्यजन की सेवा एवं विकास संबंधित कार्य किए जायेंगे जैसे वर्तमान समय में वैश्यजनो के बचाव हेतु कानूनी सलाह शिविर , स्वरोजगार संबंधित सहयोग, चिकित्सा शिविर, विद्यार्थियों के मानसिक भावनात्मक विकास हेतु परामर्श आदि प्रमुख है l
मनोहर पोरवाल ने बताया कि संस्था को सम्पूर्ण जिले में सक्रिय रूप दिया जाएगा , जिले की अन्य तहसीलों में भी संस्था का गठन कर वैश्यजनो तक पहुंच कर उनको सेवा प्रदान कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा ,साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा l
वरुण पोरवाल उद्योग व्यवसाय से जुड़े है एवं मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, इंडो अमेरिकन बिज़नेस चेंबर आदि संस्थाओं में प्रमुख पदों पर रहकर उद्योग सेवा दे रहे हैं l समाजसेवी मनोहर पोरवाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं एवं सामाजिक कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे है l
इस अवसर पर सदस्य बीएल मजावदिया, जयवंत कोठारी, नीलेश लड्डा, दिलेश पोरवाल , दिलीप मेहता, श्रीकांत डोसी,सौरभ छाजेड़,राजेश रांका, संजय बाफना, धर्मेंद्र माहेश्वरी, मयूर पितलिया , विवेक पितलिया , संस्कार कोठारी, , विशाल गांधी सिद्धार्थ मूणत आदि अन्य वैश्यजन उपस्थित रहे l
संस्था द्वारा मनोहर पोरवाल एवं वरुण पोरवाल की प्रमुख पदों पर नियुक्ति हेतु संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप घारिया एवं शहर एवं प्रदेश के अन्य प्रमुख वैश्य उद्योगपति एवं व्यापारीगणों ने हर्ष जताया l